3 हफ्ते के हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 162 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,350 के पार

 घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो और मेटल शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी 3 हफ्ते से ज्यादा के हाई पर बंद हुए। हैवीवेट आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 162 अंक चढ़कर 33,789 अंक पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 48 अंक की उछाल के साथ 10,379 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, रियल्टी और फार्मा में कमजोरी रही।

इससे पहले, सेंसेक्स 27 अंक की बढ़त के साथ 33,654 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 2 अंक की उछाल के साथ 10,334 के स्तर पर हुई। आज के कारोबार में निफ्टी 10,397.70 तक पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं सेंसेक्स 33846.50 के स्तर तक गया।

अच्छा रहा मिडकैप, स्मॉलकैप का प्रदर्शन
बढ़त के साथ कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.38 फीसदी तेजी आई।
मिडकैप शेयरों में गोदरेज एग्रोवेट, पेज इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन, आईजीएल, जीएमआर इंफ्रा, बैंक ऑफ इंडिया, एयू बैंक, यूनियन बैंक, बायोकॉन और टाटा ग्लोबल 2-6.83 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, डालमिया भारत, एमफैसिस, कमिंस इंडिया, इमामी लिमिटेड, आरकॉम, गृह फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 4.99-1.69 फीसदी तक गिरे।


आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स टूटे, FMCG-बैंकिंग चढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर आईटी, फार्मा, रियल्टी औऱ मीडिया इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.57%, मीडिया इंडेक्स 1.09%, फार्मा इंडेक्स 0.39% और रियल्टी इंडेक्स 0.03% गिरकर बंद हुए।
हालांकि बैंक निफ्टी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,093.80 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.13% दर्ज की गई। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.25%, मेटल इंडेक्स 0.15% और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.83% चढ़कर बंद हुआ।



DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली

शुक्रवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1305.45 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 524.85 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 OR CALL ON :-7772000003



















































































Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सोना 150 रुपए महंगा, 32 हजार के करीब पहुंची कीमत

SBI को छोड़ सभी सरकारी बैंकों पर भारी पड़ा बंधन बैंक, लिस्टिंग का मिला फायदा

टेलिकॉम सेक्टर का रेवेन्यू 8% घटा, लाइसेंस फी से होने वाली सरकार की आय भी घटी