सोना 150 रुपए महंगा, 32 हजार के करीब पहुंची कीमत




 पॉजिटिव ग्‍लोबल ट्रेंड और लोकल ज्‍वेलर्स के बीच बढ़ी डिमांड के कारण सोना एक बार फिर 150 रुपए महंगा हो गया है। दिल्‍ली बुलियन मार्केट में इसकी कीमत 32 हजार के करीब पहुंच गई है। सोना की नई कीमत 39,750 रुपए प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी में भी रिकवरी देखने को मिली है। चांदी की नई कीमत 39, 750 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। 
 
ये रही वजह 
ट्रेडर्स का कहना है कि ग्‍लोबली तेज रुझान के अलावा डॉलर के कमजोर होने की वजह से सोना महंगा हो गया है। वहीं ट्रेडर्स के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की वजह से डॉलर कमजोर हुआ है। 
 
ग्‍लोबली क्‍या रहा हाल   
 
ग्‍लोबली बात करें तो न्‍यूयॉर्क मार्केट में सोना 0.48 फीसदी तेजी के साथ 1,353.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। जबकि चांदी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 16.67 डॉलर प्रति औंस पर चली गई। नेशनल कैपिटल में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्‍योरिटी सोना की कीमत क्रमश : 150 - 150 रुपए बढ़ी है। इसकी नई कीमत 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। कल सोना 35 रुपए कमजोर हुआ था। हालांकि गिन्‍नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे।  



Or Missed Call :-8889388867

Comments

Popular posts from this blog

SBI को छोड़ सभी सरकारी बैंकों पर भारी पड़ा बंधन बैंक, लिस्टिंग का मिला फायदा

टेलिकॉम सेक्टर का रेवेन्यू 8% घटा, लाइसेंस फी से होने वाली सरकार की आय भी घटी