Posts

Showing posts from March, 2018

दिलीप बिल्डकॉन को मिला 1004 करोड़ का ऑर्डर, ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट

Image
इंफ्रा कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से 1004 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मध्‍य प्रदेश में मध्‍य प्रदेश में NH 75E प्रोजेक्ट के लिए मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को फाइलिंग में यह जानकारी दी है। ऑर्डर मिलने के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए अपना टारगेट बढ़ा दिया है। बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को रीवा सीधी के पास NH 75E प्रोजेक्ट के लिए यह ठेका मिला है। कंपनी को इसके तहत रोड टनेल, पुल और बायपास बनाना है। यह ठेका बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर मोड में है। कंपनी ने कंस्ट्रक्शन के लिए 18 महीने का समय रखा है। कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट शुरू होने के बाद प्रोजेक्ट के लिए कुल ऑपरेशन पीरियड 15 साल है।  टारगेट बढ़ाकर 1403 रुपए किया ब्रोकरेज फर्म दोलक कैपिटल ने दिलीप बिल्डकॉन में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1403 रुपए का लक्ष्‍य रखा है, जबकि करंट प्राइस 1001 रुपए है। इस लिहाज से शेयर में 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इसके पहले ब्रोकरेज हाउस ने फरवरी में शेयर के लिए 1261 रुपए का लक्ष्‍य

सोना 150 रुपए महंगा, 32 हजार के करीब पहुंची कीमत

Image
 पॉजिटिव ग्‍लोबल ट्रेंड और लोकल ज्‍वेलर्स के बीच बढ़ी डिमांड के कारण सोना एक बार फिर 150 रुपए महंगा हो गया है। दिल्‍ली बुलियन मार्केट में इसकी कीमत 32 हजार के करीब पहुंच गई है। सोना की नई कीमत 39,750 रुपए प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी में भी रिकवरी देखने को मिली है। चांदी की नई कीमत 39, 750 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।    ये रही वजह  ट्रेडर्स का कहना है कि ग्‍लोबली तेज रुझान के अलावा डॉलर के कमजोर होने की वजह से सोना महंगा हो गया है। वहीं ट्रेडर्स के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की वजह से डॉलर कमजोर हुआ है।    ग्‍लोबली क्‍या रहा हाल      ग्‍लोबली बात करें तो न्‍यूयॉर्क मार्केट में सोना 0.48 फीसदी तेजी के साथ 1,353.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। जबकि चांदी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 16.67 डॉलर प्रति औंस पर चली गई। नेशनल कैपिटल में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्‍योरिटी सोना की कीमत क्रमश : 150 - 150 रुपए बढ़ी है। इसकी नई कीमत 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। कल सोना 35 रुपए कमजोर हुआ था। हालांकि गिन्‍नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्रा

इन 5 ट्रैवल स्‍टॉक्‍स में बने निवेश के मौके, मिल सकता है 44% तक रिटर्न

Image
+1 नई दिल्ली.   गर्मियां शुरू होने के साथ ही लोगों ने अब घूमने-फिरने की प्लानिंग शुरू कर दी है। इस साल समर हॉलिडे के लिए बुकिंग बीते साल की तुलना में 15 से 18 फीसदी बढ़ी है। ट्रैवलर्स ने डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के साथ इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए बुकिंग कराई है। ऐसे में यह सीजन ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है और इस सेक्टर की कंपनियों में इन्वेस्टर्स के लिए कमाई के नए मौके बने हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टूर एंड ट्रैवल कारोबार से जुड़ी कंपनियों के पैकेजेस की अच्छी बुकिंग से अच्छा रेवेन्यू की उम्मीद है और निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश कर फायदा उठा सकते हैं। गर्मियों की बुकिंग बढ़ी स्टिक ग्रुप के चेयरमैन सुभाष गोयल ने कहा कि इस साल ट्रैवल इंडस्ट्री नोटबंदी और जीएसटी के असर से उबर चुकी है। समर हॉलिडे के लिए बुकिंग बीते साल की तुलना में 15 से 18 फीसदी ज्यादा हुई है। वहीं कॉक्स एंड किंग्स के अधिकारी ने बताया कि इस साल बुकिंग बीते साल से अधिक है। इस बार समर वेकेशन के लिए थाईलैंड, दुबई, मालदीव, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, हांग कांग, बाली जैसी फॉरे

SBI को छोड़ सभी सरकारी बैंकों पर भारी पड़ा बंधन बैंक, लिस्टिंग का मिला फायदा

Image
कोलकाता की प्राइवेट सेक्टर की बंधन बैंक ने मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को छोड़ सभी सरकारी बैंकों को पीछे छोड़ दिया। मंगलवार को बंधन बैंक की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री हुई। बंधन बैंक का स्टॉक एनएसई पर 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 499 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर स्टॉक 29.33 फीसदी प्रीमियम के साथ 485 रुपए पर लिस्ट हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 494.80 के हाई पहुंचा। हाई प्राइस बंधन बैंक मार्केट कैप 58,888.78 करोड़ रुपए हो गया। 21 सरकारी बैंकों पर पड़ा भारी हाई प्राइस बंधन बैंक मार्केट कैप 58,888.78 करोड़ रुपए हो गया। मार्केट कैप के लिहाज से बंधन बैंक देश की 22 सरकारी बैंकों में 21 बैंकों से आगे निकल गई। बंधन बैंक देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से पीछे है जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। सरकारी बैंकों में पीएनबी, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक, ओरिएंटल बैंक शामिल है। प्राइवेट बैंकों के मार्केट कैप के लिहाज से बंधन बैंक सातवें नंबर पर पहुंच गई है। इससे आगे एचडीएफसी बैं

टेलिकॉम सेक्टर का रेवेन्यू 8% घटा, लाइसेंस फी से होने वाली सरकार की आय भी घटी

Image
नई दिल्ली।  45 हजार करोड़ से भी ज्यादा कर्ज के दबाव से न केवल टेलिकॉम सेक्टर के लिए मुनाफा कमाना मुश्किल हो रहा है, बल्कि इससे सरकार को होने वाली आय भी कम हो गई है। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान सेक्टर का रेवेन्यू 8 फीसदी घटकर 61089 करोड़ रह गया है। वहीं, इस दौरान लाइसेंस फी से सरकार को होने वाली अर्निंग भी 16 फीसदी घट गई है। इस दौरान कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर भी घट गया है। टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने यह जानकारी दी है।  AGR में 16.05% कमी अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान टेलिकॉम सर्विसेज की बिक्री से टेलिकॉम कंपनियों को होने वाली आय सालाना आधार पर 16.05 फीसदी घटकर 38536 करोड़ रुपए रह गई है। वहीं, इस दौरान ग्रॉस रेवेन्यू में 8.18 फीसदी कमी आई है और यह दिसंबर तिमाही में 61089 करोड़ रुपए रहा है।  लाइसेंस फी से सरकार की आय घटी दिसंबर तिमाही के दारान लाइसेंस फी से सरकार को टेलिकॉम कंपनियों से होने वाली अर्निंग भी कम हो गई है। इस दौरान लाइसेंस फी से सरकार को मिलने वाला रेवेन्यू 16.04 फीसदी घटकर 3104 करोड़ रुपए रहा है। जबकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में

GST कलेक्‍शन फरवरी में रहा 85,174 करोड़ रुपए, 69% ने फाइल किया रिटर्न

Image
+1 1 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड कारोबारी नई दिल्‍ली.  फरवरी में GST कलेक्‍शन 85,174 करोड़ रुपए रहा है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 26 मार्च तक रिवाइज्‍ड अनुमान में यह जानकारी सामने आई है। 20 मार्च तक कारोबारियाें को GSTR 3B रिटर्न फाइल करना था।   1 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड कारोबारी GST के तहत 25 मार्च 2018 तक देशभर में 1.05 करोड़ करोबारी रजिस्‍टर्ड हैं। इनमें से 18.17 लाख करोबारियों ने कंपो‍जीशन स्‍कीम्‍स के विकल्‍प को चुना था। ऐसे कारोबारियों को तिमाही रिटर्न फाइन करने की सुविधा है। ऐसे कारोबारियों को छोड़कर बाकी को हर माह रिटर्न फाइल करना जरूरी है। 60 लाख GSTR 3B रिटर्न फाइल सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह के लिए 25 मार्च तक 59.51 लाख GSTR 3B रिटर्न फाइल किए गए। इस प्रकार कुल मिलाकर 69 फीसदी टैक्‍स पेयर्स ने रिटर्न फाइल किया।   किस हेड में कितना पैसा -CGST के रूप में मिला 14945 करोड़ रुपए -SGST के रूप में मिला 20456 करोड़ रुपए -IGST के रूप में मिला 42456 करोड़ रुपए -कंपनसेशन सेस के रूप