दिलीप बिल्डकॉन को मिला 1004 करोड़ का ऑर्डर, ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट



बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को रीवा सीधी के पास NH 75E प्रोजेक्ट के लिए यह ठेका मिला है। कंपनी को इसके तहत रोड टनेल, पुल और बायपास बनाना है। यह ठेका बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर मोड में है। कंपनी ने कंस्ट्रक्शन के लिए 18 महीने का समय रखा है। कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट शुरू होने के बाद प्रोजेक्ट के लिए कुल ऑपरेशन पीरियड 15 साल है। 

टारगेट बढ़ाकर 1403 रुपए किया
ब्रोकरेज फर्म दोलक कैपिटल ने दिलीप बिल्डकॉन में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1403 रुपए का लक्ष्‍य रखा है, जबकि करंट प्राइस 1001 रुपए है। इस लिहाज से शेयर में 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इसके पहले ब्रोकरेज हाउस ने फरवरी में शेयर के लिए 1261 रुपए का लक्ष्‍य रखा था। दिलीप बिल्डकॉन की खासियत है कि यह अपने 90 फीसदी प्रोजेक्ट तय समय या पहले ही पूरा कर लेती है, जिससे आगे प्रोजेक्ट मिलने में आसानी होती है। 


OR MISSED CALL :- 8889388867

Comments

Popular posts from this blog

सोना 150 रुपए महंगा, 32 हजार के करीब पहुंची कीमत

SBI को छोड़ सभी सरकारी बैंकों पर भारी पड़ा बंधन बैंक, लिस्टिंग का मिला फायदा

टेलिकॉम सेक्टर का रेवेन्यू 8% घटा, लाइसेंस फी से होने वाली सरकार की आय भी घटी